लव जिहाद मामले में टाण्डा पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली पुलिस ने चर्चित लव जिहाद प्रकरण के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जिला कारागार भेज दिया है।
बताते चलेंकि बसखारी थाना क्षेत्र की कल्पना (बदला नाम) ने बताया कि मार्च 2023 में शिवबाबा दर्शन के दौरान एक युवक से भेंट हुई जिसने अपना नाम अविनाश मौर्य बताया और मोबाइल पर वार्ता कर आने प्रेम का इजहार करते हुए विवाह का प्रस्ताव दिया। विवाह का झांसा देकर कई बार शारिरिक सम्बन्ध बनाया और 13 मई 2023 को अपने परिवार से भेंट कराने के लिए कटघर कमाल थाना सम्मनपुर ले गया जहां उसे पता चला कि उसका नाम अली अकबर है जहां एक मौलवी के सहारे जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया। मुकदमा वादी ने बताया कि काफी हो हल्ला मचाने पर अली अकबर उर्फ अविनाश मौर्य ने उससे कहा कि शोर मत मचाओ मैं तुमसे प्रेम करता हूँ और हिन्दू बनने को तैयार हूँ। हम दोनों रसूलपुर सकरावल टाण्डा में पति पत्नी की तरह रहने लगे और 26 जुलाई को धर्म बदलने के लिए जरूरी कागजात लेने निकला लेकिन अभी तक नहीं आया।
टाण्डा कोतवाली ने कल्पना (बदला नाम) की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 294/24 पर मुकदमा दर्ज कर लिया। टाण्डा कोतवाली के एसएसआई वेद प्रकाश यादव ने पकड़ी भोजपुर स्व मुख्य अभियुक्त अली अकबर को गिरफ़्तार कर मेडिकल चेकअप कराने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अली अकबर ने बताया कि उसने कल्पना के साथ उसकी उसकी सहमति से गलत काम किया था।