टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन
अम्बेडकरनगर: हरितालिका तीज के अवसर पर बागबान फाऊंडेशन टांडा के नेतृत्व में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर टांडा के परिसर में मौलश्री के पेड़ को मातृ शक्तियों ने लगाया और उसे लोहे के ट्री गार्ड के साथ संरक्षित भी किया गया।
शुक्रवार को तीज के शुभ अवसर पर इन नारी शक्तियों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया और साथ ही नारी समाज को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए आवाहन भी किया। टांडा कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि पौधारोपण एक पुनीत कार्य है और इस कार्य में सभी लोगो को आगे आना चाहिए।इस अवसर पर बागबान फाऊंडेशन के अध्यक्ष विशु सलूजा , उपाध्यक्ष अनिल कनौजिया, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अर्जुन जी के अलावा मो.आमान, मो बोकाश , आर्यन तथा विद्यालय परिवार के बच्चे उपस्थित थे।
बागबान फाऊंडेशन टांडा ने सभी से अपील किया है कि अधिक से अधिक पौधे लगाने में टीम का सहयोग करें।