बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा-गौरा मार्ग के कोटवारी-गौरा गांव के बीच शनिवार को अपरान्ह 1.30 बजे मिट्टी लदे डंफर की चपेट में आकर साईकिल सवार छात्रा कृतिका सिंह (23) पुत्री मुन्ना सिंह निवासी गौरा की मौत हो गई। पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया जबकि डंफर चालक मौके से फरार हो गया। छात्रा कृतिका रसड़ा से पढ़कर साईकिल द्वारा अपने गांव जा रही थी कि गौरा गांव से पहले ही सामने से आ रहे मिट्टी लदे डंफर की चपेट में आकर बूरी तरह से घायल हो गई। लोगों ने तत्काल उसे रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत की खबर से स्वजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
डम्फर की चपेट में आने से छात्रा की मौत


