मिशन शक्ति का नहीं दिख रहा है असर, मनबढ़ों का हौसला बुलन्द
अम्बेडकरनगर: एक तरह मिशन शक्ति अभियान चला कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी तरह छेड़छाड़ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे मनबढ़ों का हुसै बुलन्द है। सार्वजनिक रास्ते में अश्लील गाना गा कर फब्तियां कसने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला को दबंग अब धमकियां देने में जुट गए हैं जिससे पीड़िता डरी सहमी है और किसी बड़ी अनहोनी की आशंका प्रकट करते हए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत इल्तिफ़ात गंज के मोहल्लाह आज़ाद नगर बैरमपुर का निवासी एक महिला काफी दिनों से अश्लील हरकतों को झेल रही थी और परेशान होकर इब्राहिमपुर थाना पर आरोपी शिवम अग्रहरि पुत्र दिनेश अग्रहरि के खिलाफ मुकदमा संख्या 301/25 पर बीएनएस की धारा 296 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया।
बहरहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को जागरूक करने में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ अश्लील हरकत करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोई ठोस कार्यवाही तक नहीं करती है जिससे दबंग मनबढ़ हो गए हैं और पीड़िता को धमकी तक देने लगे हैं जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।




