सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) सरकार द्वारा आवारा गोवंशों को रखने एवं उनकी देखरेख के लिये अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन आवारा पशुओं के लिए सरकार ने व्यवस्था सहित गौशाले का निर्माण भी कराया है। इनमें गांवों एवं नगरों में घूम रहे आवारा गोवंशों को रखा जाता है। रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र बनिया बांध में बनी हुई गौशाला में ऐसे गो वंशों को रखा गया है। सोमवार की सुबह तकरीबन आठ बजे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जी. सिंह ने रसड़ा बनिया बांध स्थित गौशाले का औचक निरीक्षण किया। गायों के भोजन ,स्थान पेयजल, स्वच्छता इत्यादि बिंदुओं का गहनता से निरीक्षण किया और साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सीवीओ ने आदेश दिया है कि गौशाला में जल जमाव निस्तारण हेतु जल्द से जल्द सोख्ता बनाया जाए। ताकि गंदे पानी का ठहराव न हो। बताया जा रहा है कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गौशाले की व्यवस्था से शत प्रतिशत संतुष्ट रहे। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, पशु चिकित्सक डॉक्टर रज़ी भी मौजूद रहे।