WhatsApp Icon

बसपा सुप्रीमों के खिलाफ आपत्तिजनक गीत से आक्रोश – लेखक व गायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ गायक प्रमोद प्रेमी यादव निवासी ग्राम सिंहघाट कल्याणपुर आरा भोजपुर तथा संगीत लेखक मनीष गिरी के अमर्यादीत व अशोभनीय गीत गाने से मर्माहत बहुजन समाज पार्टी रसड़ा के विधान सभा अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर में रसड़ा कोतवाली में गायक व संगीतकार के विरूद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में कहा गया है कि उच्च कोटि की नेता के खिलाफ अशोभनीय गीत से बहुजन समाज पार्टी व बहुजन समाज के लोगों व कार्यकर्त्ताओं में गहरा आक्रोश है। न्यायहित व राष्ट्रहित में उपरोक्त प्रमोद प्रेमी यादव व संगीत लेखक मनीष गिरी के विरूद्ध समुचित धाराआें में मुकमा दर्ज कर कार्रवाई की जाय। इस मौके पर जिला सचिव नंदलाल राम, पूर्व प्रधान महेंद्र, संतोष, अनिल राना, हेमंत कुमार, मुन्नु राम, सियाराम , मनोज कुमार, राजु कुमार आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

अन्य खबर

गेस्ट हाउस में धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार का धंधा, शिकायत पर पहुंची पुलिस तो मची अफरातफरी

06 क्रय एजेन्सियों के 83 क्रय केंद्रों पर गेंहू खरीद शुरू, ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य

कर्ज़ में डूबे बाइक शोरूम मालिक की साज़िश हुई बेनकाब, अहिरौली पुलिस ने पोल खोलते हुए किया गिरफ़्तार

error: Content is protected !!