अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से मकान कब्ज़ा करने के आरोप में एक शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला टाण्डा नगर क्षेत्र के मीरानपुरा कस्बा का है जहां स्थित मकान संख्या 307 कृष्णा देवी के नाम दर्ज था जो उनकी मृत्यु के बाद वारिसान दोनो बहनों किरन सिंह व आशा सिंह के नाम दर्ज हो गया। मुकदमा वादी किरन सिंह का दावा है कि उनकी बहन बहनोई वाराणसी रहते हैं और बुजुर्ग होने के कारण टाण्डा नहीं आ पा रहे हैं तथा हमारी व हमारे पति की उम्र भी अधिक है इसलिए हम लोग भी लखनऊ से कम आ पाते हैं और इस लिए उक्त पुस्तैनी मकान की देखभाल के लिए शिक्षक आनंद रॉय को दो कमरा दे दिया गया था लेकिन अब उनकी नियत खराब हो गई है और वो मकान पर कब्जा कर लिए हैं। किरन सिंह ने बताया कि गुरुवार को जब वो अपने पुराने घर पहुंची और आंनद रॉय से कमरा खाली करने के लिए कहा तो आंनद रॉय ने धमकी देते हुए कहा कि लखनऊ वापस चली जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा। उक्त धमकी से भयभीत बुजुर्ग किरन सिंह ने टाण्डा कोतवाली पुलिस से न्याय की गोहार लगाई जिस पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0331/24 पर बीएनएस की धारा 329(2), 352 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।