अम्बेडकरनगर: टांडा के प्रसिद्ध इंग्लिश मीडिया स्कूल कॉस्मोपॉलिटन में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को विधिवत शुभारम्भ किया गया। विद्यालय प्रबन्धक द्वारा ओलंपिक मशाल जलाकर कॉम्बैट-2023 का शुभारंभ किया गया।
कॉस्मोपॉलिटन विद्यालय के स्पोर्ट क्लब सेक्रेटरी इमरान खान सहित हेड बॉय अयान शाहिद व हेड गर्ल्स सोम्या सिंघल के नेतृत्व में चारों हाउस के छात्रों ने नगर क्षेत्र में पदमार्च कर आमजनों को खेलकूद के प्रति जागरूक किया। नगर क्षेत्र भ्रमण के बाद विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रबन्धन तन्त्र व सभी हाउस के छात्रों का जबरदस्त स्वागत किया गया। तदुपरांत विद्यालय के विशाल खेल मैदान में राष्ट्रीय गान के साथ खेल प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें विभिन्न प्रकार की दौड़, ऊंची व लंबी छलांग आदि शामिल रहा।

बताते चलेंकि कॉस्मोपॉलिटन विद्यालय के छात्रों को चार हाउस में विभाजित किया गया है जिसमें ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस, येल्लो हाउस व रेड हाउस शामिल है। विशेष ध्वनि पर कदम ताल करते छात्रों ने ध्वज को सलामी भी दिया और बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए आमजनो को जागरूक करने की शपथ भी लिया। उक्त अवसर पर कॉस्मोपॉलिटन के मैनेजर पॉल जोसेफ़ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के तकनीकि दौर में बच्चे टीवी, मोबाइल व लैपटॉप पर ही गेम्स खेलने में जुटे रहते हैं जबकि उनके शरीर के लिए जमीनी खेलकूद काफी महत्वपूर्ण व आवश्यक है। बचपन में जमीनी खेलकूद का असर पूरे जीवन भर रहता है और रोग उनके करीब नहीं आ पाता है इसलिए अपने बच्चों को भी जमीनी खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करें जिससे उनका फिटनेश सही रह सके। उक्त मौके पर प्रिंसीपल वी.प्रकाश, विद्यालय चेयरमैन अनूप विजय सहित स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अब्दुल मजीद, इवेन्ट कोऑर्डिनेटर अलीशान व पूरा विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।




