बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी डॉक्टर ओमलता राज ने बाइक सवार युवकों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस उम्मीदवार का कहना है कि रात इलाके के अमहरपट्टी उत्तर गांव में जनसंपर्क करने गई थी। उनका कहना है कि रात करीब 11 बजे वह चार पहिया वाहन से वापस लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने चालक को मारने की धमकी दी। किसी तरह से वहां से निकलकर पार्टी कार्यालय पर पहुंची। इसकी जानकारी होने के बाद पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता पहुंच गए इसके बाद उन्होंने तहरीर देकर रसड़ा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है ।इस संबंध में कोतवाल राजीव सिंह का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से तहरीर दी गई है। उसके आधार पर इस मामले में छानबीन की जा रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचार के दौरान बाइक सवार तीन लोगों ने दी धमकी


