अम्बेडकरनगर: कंबाइंड मशीन से खेत में गेहूं की कटाई कर रहे लोगों को विपक्षियों द्वारा बुरी तरह लाठी डंडे और हाकी से पिटाई करना शुरू कर दिया। अन्य साथियों द्वारा जब बीच बचाओ करने पहुंचे तो उन पर फायरिंग शुरू कर दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 और स्थानीय थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
घटना मालीपुर थाना क्षेत्र के गुवावा जमालपुर में घटित हुई है। पीड़ित प्रखर सिंह पुत्र अनिल सिंह
निवासी सुल्तानपुर जनपद के थाना अखंड नगर ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मैं और मेरा भतीजा मानवेंद्र सिंह सूरज सिंह आयुष सिंह कंबाइन मशीन लेकर मालीपुर थाना के गुवावा जमालपुर निवासी हरकेश यादव के खेत में मंगलवार शाम लगभग 05 बजे गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे इसी दौरान गांव के रहने वाले प्रथमेश सिंह उर्फ पप्पू पुत्र तेज बहादुर सिंह, अनुज सिंह आकाश सिंह सहित अपने आधा दर्जन से अधिक अज्ञात साथियों के साथ खेत में पहुंचे इसी दौरान सभी लोगों ने मेरे भतीजे को लाठी डंडे और हॉकी से जबरदस्त पिटाई शुरू कर दी और बाद में कमर से असलहा निकाल कर जान से करने के नियत से फायर कर दिया। फायर होते ही सभी लोग मशीन के आसपास छुप गए फायर और हल्ला गुहार की आवाज पर आस पास के लोगों की भीड़ आता देख सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए
इस संबंध में मालीपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि शिकायत कर्ता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों पक्षों में जमीनी विवाद और प्रधानी चुनावी रंजिश को लेकर बीते कई दिन से फेसबुक पर भी बहस वह कमेंट चल रही थी । जिसके परिणाम स्वरूप यह घटना घटी है।