WhatsApp Icon

अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा, सपा ने किया पलटवार

Sharing Is Caring:

अकबरपुर बस स्टैंड का नामकरण शिवबाबा धाम बस स्टैंड’ होना चाहिए और साथ ही उन्होंने टांडा बस स्टैंड का नामकरण ‘स्वर्गीय जयराम वर्मा बस स्टैंड’ करने का ऐलान : मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने अम्बेडकरनगर में 1,184 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

श्रवण धाम को रामायण काल से पूर्व के धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है : योगी आदित्यनाथ

20 से 25 हजार की आबादी वाले बाजारों को बनाया जा सकता है नगर पंचायत : मुख्यमंत्री

नाम बदलने में माहिर हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री : सपा जिला कमेटी

अम्बेडकरनगर: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का हैलीकॉप्टर सोमवार को अकबरपुर तहसील में स्थित शिव बाबा पावन धाम में उतरा जहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक एवं नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए 1,184 करोड़ की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 102 योजनाओं का लोकार्पण और 92 योजनाओं का शिलान्यास सीएम योगी के कर कमलों से किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर विचार करते हुए कहा कि अकबरपुर बस स्टैंड का नामकरण शिवबाबा धाम बस स्टैंड’ होना चाहिए और साथ ही उन्होंने टांडा बस स्टैंड का नामकरण ‘स्वर्गीय जयराम वर्मा बस स्टैंड’ करने का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि हम लोग श्रवण धाम कोई एक अच्छे विरासत के विकास के साथ जोड़ने का काम करेंगे, श्रवण धाम मातृ-पितृ भक्ति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रवण धाम को रामायण काल से पूर्व के धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने शिव बाबा धाम में विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना किया।

मुख्यमंत्री ने शिव बाबा धाम और श्रवण धाम के पर्यटन विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिव बाबा धाम में कई कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष कार्य प्रगति पर हैं। श्रवण धाम को मातृ-पितृ भक्ति के अनुपम केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त, तहसील भीटी में अग्निशमन केंद्र और फायर ब्रिगेड यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी गई है, जिसके शिलान्यास की तैयारी करने को कहा। इन प्रयासों से क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर बल देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब दंगा मुक्त और अपराध मुक्त हो चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वालों को कड़ा दंड दिया जाएगा। इसके अलावा, राजस्व वादों के लिए समय सीमा तय की गई है, ताकि गरीबों को त्वरित न्याय मिले।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने श्रवण क्षेत्र धाम पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान श्री राम जी की भव्य प्रतिमा, भगवान शंकर जी की प्रतिमा तथा भगवान हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन पूजन एवं पुष्प अर्पण किया। इसके उपरांत समाधि स्थल मंदिर पर पुष्प अर्पण किया एवं श्रवण धाम मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक तथा दुग्धाभिषेक किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य मंत्रीगण तथा विधायक के साथ श्रवण क्षेत्र धाम परिसर में त्रिवेणी वृक्ष तथा नवग्रह वाटिका का रोपण किया। तदोपरांत पर्यटन के कार्यों का निरीक्षण एवं एवं पर्यटन विकास की कार्य योजना का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अकबरपुर व टांडा बस स्टेशन का नाम बदलने को लेकर सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव व जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने संयुक्त रूप से पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नाम बदलने ने माहिर हैं, काश नाम बदलने के बजाय नए बस स्टेशन की घोषणा कर देते तो जनपद वासियो को लाभ मिलता।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.