WhatsApp Icon

मुख्यमंत्री ने जनपद वासियों को दी स्टेडियम की सौगात – हजारों युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र व टेबलेट

Sharing Is Caring:

अंबेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर/मान्यता प्राप्त पत्रकार) 10 दिन में दूसरी बार जनपद में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला उतरा तो मुख्यमंत्री ने जनपद वासियों को स्टेडियम की सौगात के साथ 21 हज़ार से अधिक बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र सहित स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत 51 सौ छात्रों को मोबाइल टेबलेट भेंट किया।


अकबरपुर-मया मार्ग पर कटेहरी में संचालित देव इंद्रावती महिला महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला उतरा। मुख्यमंत्री श्री योगी ने रोजगार मेला में 46 कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा सजाये गए ऋण स्टॉलों का स्थानीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष त्रियम्बक तिवारी ने जहां मुख्यमंत्री का स्वागत भाषण दिया वहीं पूर्व सांसद व मौजूदा एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडेय ने स्वागत के साथ विशेष रूप से कटेहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए दिए गए धन का गुणगान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यहां भव्य कार्यक्रम आयोजित कर 46 कंपनियों के माध्यम से 21 हज़ार युवाओ को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा और जल्द ही 60 हज़ार से अधिक युवाओं की पुलिस विभाग में सीधी भर्ती की जा रही है जिसमें 20 प्रतिशत महिलाओ के लिए सुरक्षित रखा गया है। श्री योगी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व शिवपाल यादव का नाम लिए बना ही कहा कि इनके समय में नौकरी की विज्ञप्ति निकलते ही चाचा भतीजा अपने वसूली गैंग के साथ वसूली पर निकल पड़ते थे। श्री योगी ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने को इजाजत उनकी सरकार नहीं देगी।
श्री योगी ने कहा कि पहले प्रदेश को देश के विकास में बाधा बताया जा रहा था लेकिन इन 07 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने देश की जीडीपी में 9.5 प्रतिशत योगदान देते हुए ये कहने पर मजबूर कर दिया है कि देश के विकास में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री ने रक्षाबन्धन व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबन्धन पर बहनों को फ्री बस यात्रा का लाभ दिया गया है जिसमें वो अपने साथ अपने परिवार के एक सदस्य को भी फ्री यात्रा करा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने कटेहरी में स्टेडियम की सौगात देते हुए कहा कि युवा खेलेगा तो प्रदेश व देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को उनकी सरकार ने सीधी नौकरियां देने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि सरकार की नीयत साफ व इरादा पक्का है इसलिए सभी क्षेत्रों में समुचित विकास हो रहा है। श्री योगी ने वादा करते हुए कहा कि विकास की प्रक्रिया में अम्बेडकर नगर पिछड़ा नहीं रहेगा। श्री योगी ने कहा कि कटेहरी मॉडल को शीघ्र पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा जिससे युवाओं को नौकरी नियुक्ति पत्र, छात्र छात्राओं को मोबाइल टेबलेट, उद्यमियों को सरल ढंग से व्यापार के लिए ऋण मिल सकेगा।

उक्त अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद, व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, खेल व युवा कल्याण मंत्री तथा प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, संगठन प्रभारी मंत्री, पूर्व एमपी व मौजूदा एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष त्रियम्बक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा, पूर्व सांसद रितेश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, राम प्रकाश यादव, अकबरपुर चेयरमैन चन्द्रप्रकाश वर्मा, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा ओमकार गुप्ता, शिवनायक वर्मा, अवधेश द्विवेदी, डॉक्टर राणा रणधीर सिंह, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व विधायक संजू देवी, पूर्व विधायक अनीता कमल, पूर्व विधायक धर्मराज निषाद सहित मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ, सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या, एडीएम डॉ सदानंद गुप्ता, एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय, एडिशनल एसपी पूर्वी श्यामदेव सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रही। इस दौरान हर कोई भीषण गर्मी से परेशान नज़र आया तथा कार्यक्रम स्थल पर पानी की समुचित व्यबस्था ना होने से हज़ारों छात्र छात्राएं परेशान नज़र आईं।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.