बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली सभागार में पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कोविड गाइडलाइन व विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सरस्वती पूजनोत्सव शांति व सद्भाव पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम दीपशिक्षा सिंह ने कहा कि चुनाव आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सरस्वती पूजनोत्सव को सकुशल सम्पन्न करायें। उन्होंने बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों व पूजा कमेटी के अध्यक्षकों को पूजनोत्सव के दौरान वाद-विवाद से बचने व कोई भी परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी एसएन वैस ने सरस्वती पूजनोत्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता का हर हाल में पालन होना चाहिए तथा मूर्ति विसर्सन के लिए निर्धारित स्थल पर ही प्रतिमाआें को विसर्जन करने का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने सरस्वती पूजनोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की। इस मौके पर दक्षिणी चौकी इंचार्ज राजकपूर सिंह, उत्तरी चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल, नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी सहित ग्राम प्रधान कोटवारी संजय गुप्ता उर्फ गांधी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुलुई दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
चुनाव आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सरस्वती पूजनोत्सव सम्पन्न कराने के लिए हुई बैठक


