अम्बेडकरनगर: भियांव ब्लाक के बंदीपुर में तैनात सीएचओ भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है, आने घर से 700 किमी रह कर सेवा दे रहे सीएचओ ने आत्महत्या की धमकी देते हुए कहा है कि इसकी पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। सोशल मीडिया पर क्षब्ध सीएचओ का एक पत्र भी वायरल हो रहा है जो मुख्य चिकित्साधिकारी को संबिधित है।
वायरल पत्र के अनुसार सीएचओ रिजवान अली का घर 700 किमी दूर है और समय से वेतन न मिलने के कारण उनके समक्ष खाने पीने सहित अन्य समस्याएं पैदा हो जाती है। भियांव ब्लाक के बंदीपुर में तैनात सीएचओ के वायरल पत्र के अनुसार अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जाता है। पत्र में आत्महत्या की भी चेतावनी दी गई है। उक मामले की जानकारी के लिए सीएमओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका सीयूजी नंबर स्विच ऑफ रहा। उक्त वायरल पत्र की सूचना न्यूज़ टीम पुष्टि नहीं करता है।




