बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) विधान सभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रशासनिक हनक दिखाई देनी शुरू हो गई है खासतौर से देशी-अंग्रेजी शराब में मिलावट सहित कच्ची शराब के खिलाफ तहसील प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए रविवार की सायं एसडीएम दीपशिखा सिंह, क्षेत्राधिकारी एसएन वैस तथा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई से शराब दुकानदारों में काफी देर तक हड़कंम मचा रहा। छापेमारी के दौरान जहां अधिकारियों की टीम ने मिलावट के शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने सहित दुकानों में कर्मचारियों की संख्या के साथ-साथ शराब की पेटियों को भी काफी सुक्ष्मता से देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। विदित हो कि रसड़ा क्षेत्र के अनेक ईंट-भट्ठों सहित कई गांवों में कच्ची शराब का धंधा बेखौफ हो रहा है जिसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क है किंतु छापेमारी के बाद भी प्रशासन के हाथ खाली ही रहे।
चुनाव आचार संहिता का पालन कराने में प्रशासन हुआ सख्त


