अम्बेडकरनगर: चन्द मिनट की बरसात में ही टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने जलभराव हो जाता है जिसके कारण मरीज़ व तीमारदार हैरान परेशान हो जाते हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बन कर गरीब मरीजो का मज़ाक उड़ाने मस्त है जिससे काफी आक्रोश व्याप्त है।
स्वास्थ्य विभाग एक तरफ पूरे जनपद में संचालित अस्पतालों, मैटरनिटी व पैथोलॉजी सेंटरों का औचक निरीक्षण कर रहा है जिसमें चर्चा है कि मोटी अवैध कमाई की जा रही है जबकि दूसरी तरफ शासन की मंशा के विपरीत सरकारी अस्पतालों में जरूरत मंद मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने में फिसड्डी साबित हो रहा है। समाचार में लगी फ़ोटो टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है, अस्पताल जाने वाले मुख्य मार्ग के सामने हल्की सी भी बरसात होती है तो पूरी तरह जलमग्न हो जाता है। जलभराव होने के कारण मरीजों व तीमारदारों सहित डॉक्टरों व स्टॉफ को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन विभाग तनिक भी ध्यान नहीं देता है जिससे काफी आक्रोश व्याप्त है।



