बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात लगभग 8 बजे अपनी ही चाची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के चाचा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि युवक 8 अप्रैल सायं को लगभग 6 बजे मेरे घर में घुस कर हमारी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया और भाग निकला। पुलिस ने संबंधित धाराआें के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को सबेरे लगभग 8 बजे नगर के बस स्टैंड के समीप आरोपी अश्वनी कुमार पुत्र निठाली राम निवासी सुल्तानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला तथा युवक को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यक कारर्वाई की है।
चाची संग दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


