WhatsApp Icon

कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई केंद्रीय शांति समिति की बैठक, डीएम ने विशेष सतर्कता बरतने का दिया निर्देश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मिलावटी खाद्य पदार्थों सहित मिलावटी रंग व गुलाल के बेचने पर रोकथाम लगाने का डीएम ने दिया कड़ा निर्देश

जुलूस मार्ग से लेकर समस्त प्रमुख आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी के साथ साथ ड्रोन कैमरे से एक एक व्यक्ति पर पैनी नज़र रखने का दावा

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) पवित्र रमजान माह व आगामी होली पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में जनपद स्तरीय केंद्रीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों को आगामी पर्वों की अग्रिम बधाई देते हुए सभी पर्वों को सामाजिक समरसता, सौहार्द एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाए जाने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित धर्मगुरुओं द्वारा आगामी समस्त पर्वों को गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाने हेतु आश्वस्त किया।


बैठक में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत तहसीलवार एवं थानेवार समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं धर्म गुरुओं व गणमान्य नागरिकों से एक एक करके अपने-अपने क्षेत्र की तैयारियो से अवगत कराया गया कि सभी तहसीलों में धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर ली गई है। सभी एसडीएम एवं सीओ द्वारा अवगत कराया गया कि सभी होलिका दहन स्थलों एवं जुलूस मार्गो का भौतिक निरीक्षण कर लिया गया है, समस्त स्थलों पर ड्यूटियां लगाई जा चुकी हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने ऐसे होलिका दहन स्थल जो सघन आबादी क्षेत्र में हैं वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। होलिका दहन स्थलों के ऊपर से विद्युत तारों अथवा ट्रांसफार्मर आदि के दृष्टिगत सुरक्षा एवं सतर्कता के इंतजाम सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। ऐसे स्थानों से आवश्यकतानुसार विद्युत तारों को हटाने, जुलूस मार्गो एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर विद्युत पोलों पर सुरक्षा हेतु प्लास्टिक लपेटने, ढीले तारों को टाइट करने के भी निर्देश दिए। ऐसे स्थल जहां विवाद की संभावना है वहां पर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को स्वयं भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं पर शांति व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ती है तो संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिला पंचायती राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को साफ सफाई व्यवस्था को उच्च स्तर का रखने तथा अधिशासी अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था एवं आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने त्योहार के सीजन को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम हेतु प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने। मिलावटी रंग एवं गुलाल के बेचने पर रोकथाम लगाने के कड़े निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने तथा समस्त आबकारी टीमों को क्रियाशील कर अभियान चलाने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील एवं जनपद स्तर के कंट्रोल रूमों को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज की फिजा खराब करने का प्रयास करने वालों पर कठोरता करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जुलूस मार्ग से लेकर समस्त प्रमुख आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से एक एक व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जाएगी। संपूर्ण जनपद में एलआईयू की टीम सक्रिय है।
केंद्रीय शांत सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित धर्म गुरुओं एवं गणमान्य नागरिकों से उनके क्षेत्र से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों को एक-एक करके सुना गया तथा उनके तुरंत समाधान हेतु आश्वस्त किया गया।
बैठक में आगामी त्योहार के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दी गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त तहसीलदार, सम्मानित धर्म गुरु एवं गणमान्य नागरिक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य खबर

अपराध समीक्षा गोष्ठी में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने त्यौहार के मद्देनज़र दिया कई दिशा निर्देश

विवादित भूमि पर स्थगन आदेश होने के बाद भी जबरन होलिका जलाने पर अड़ा है मनबढ़ दबंग, एसडीएम ने दर्ज स्थल पर होलिका जलाने का दिया आदेश

जाम के झाम में फंसा बसखारी चौराहा, प्राइवेट बसों की चांदी, पीआरडी के भरोसे यातायात व्यवस्था

error: Content is protected !!