अम्बेडकनगर: नशे में धुत सिपाहियों द्वारा ढाबा पर पहुंच कर कर्मियों से सिर्फ अभद्रता ही नहीं कि गई बल्कि ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर जमकर ताण्डव मचाते हुए दहशत फैला दिया गया जिससे ढाबा पर पहले से मौजूद ग्राहक भाग खड़े हुए। ढाबा संचालक को डायल 112 बुलानी पड़ी लेकिन तांडव मचा रहे चारों सिपाहियों द्वारा ढाबा बन्द करवाने की धमकी देते हुए चले गए। उक्त घटना की रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तेज़तर्रार पुलिस कप्तान केशव कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चारों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी कर दिया है।
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा मार्ग पर बाईपास के पास संचालित ढाबा की है, जहां गुरुवार देर शाम में पुलिस लाइन से पहुँचे चार सिपाहियों ने पहले होटल कर्मचारी से अभद्रता किया जिससे ग्राहक भागने लगे, तो ढाबा संचालक ने सिपाहियों के समक्ष हाथ जोड़कर शांत रहने का निवेदन किया लेकिन नशे में धुत सिपाहियों ने ढाबा मालिक को धक्का देते हुए बाहर ले गए और कमर व कॉलर पकड़ कर पिटाई किया।
ढाबा संचालक द्वारा डायल 112 से मदद की गोहार लगाई गई तो चारों सिपाहियों ने ढाबा बन्द करवाने की धमकी दिया। उक्त घटना ढाबा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो कर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान केशव कुमार ने चारों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया एवं उक्त घटना के लिए चारों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। बताते चलेंकि एसपी केशव कुमार अनुशासनहीनता को तनिक भी बर्दास्त नहीं करते हैं और मुकदमा दर्ज करने में भी लेटलतीफी उन्हें बर्दास्त नहीं है।बहरहाल ढाबा पर पहुंच कर तांडव मचाने वाले चारों सिपाहियो के खिलाफ एसपी ने बड़ा सख्त कदम उठाया है जिसकी क्षेत्र में खूब सरहाना हो रही है।




