WhatsApp Icon

CAA के समर्थन में शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान-पोस्टकार्ड भेजने की तैयारी

Sharing Is Caring:

रिपोर्ट: नवल जी बलिया

हिंदू युवा वाहिनी बलिया इकाई के द्वारा आज CAA और NRC को बताने और समझाने के लिए राम जानकी मंदिर में एक आवश्यक बैठक हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लागू किया गया CAAऔर एनआरसी से किसी भी तरह का भारत में रहने वाले किसी भी नागरिक को कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होने वाली है यह नियम नागरिकता देने का नियम है ना की नागरिकता छीनने काइस नियम को लेकर के कुछ राजनीतिक दल और कुछ असामाजिक तत्व भारत में तरह-तरह के धरना प्रदर्शन कर भारत की एकता और अखंडता को खंडित करने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों से सचेत रहते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता करते हुए हमें शौर्य नरसी का समर्थन करना चाहिए और जो भटके हुए व्यक्ति हैं उनसे सार्थक बातचीत करके उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए संवाद सबसे बेहतर माध्यम है हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता घर घर जाकर एनआरसी के बारे में देश के नागरिकों को जागरूक करेंगे और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को बलिया से 50000 पोस्टकार्ड पर समर्थन करा कर भेजा जाएगा जिसकी शुरुआत आज गांधी पार्क चौक से होगा । उसके बाद सभी कार्यकर्ता गांधी पार्क चौक में पहुंचे जहां पर संगठन के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता जिला उपाध्यक्ष अभिनंदन सिंह रोहित सिंह जिला मंत्री सत्या सिंह आदित्य सिंह जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह दीपक पटेल जी जिला मंत्री अमित तिवारी नवनियुक्त नगर अध्यक्ष कृष्णा वर्मा राजेश पाठक जीराकेश गुप्ता गुड्डू वर्मा अंकित वर्मा जी हरीश दुबे जी महेश गुप्ता शशि देव सिंह विशाल जी कुश जी आत्मा सिंह मंजीत यादव शेखर जी सत्येंद्र यादव संजय यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने किया।

अन्य खबर

जलसा वार्षिक दस्तार-ए-हिफ़्ज़ में क़ुरआन की अज़मत पर रोशनी-अमन, इंसाफ़ और भाईचारे का पैग़ाम देता है क़ुरआन

अकबरपुर के गांधी आश्रम में खून की वारदात, भाजपा नेता की पत्नी की नृशंस हत्या से सनसनी

श्रद्धा, सौहार्द और सेवा का सम्मान: प्रकाश पर्व के सफल आयोजन पर टांडा कोतवाल सम्मानित

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.