WhatsApp Icon

CAA के समर्थन में BJP चला रही है बूथ स्तरीय महा जनसमपर्क अभियान-पत्रिका वितरित

Sharing Is Caring:

नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 के समर्थन एवं आम नागरिकों को जानकारी उपलब्ध के लिए भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर महा जनसमपर्क अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने टाण्डा विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गाँव व मोहल्लों में नागरिकता संसोधन कानून के पक्ष में जनसमपर्क करते हुए सीएए पत्रिका वितरित किया। दूसरी तरफ टाण्डा मंडल अध्यक्ष अनुराग जायसवाल ने भी पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता, अजीत द्विवेदी, रिंकू गौड़, तामेश्वर गुप्ता, शंकर गुप्ता, दिनेश सोनी, अप्पू सोनी, दशथ मांझी, राजेश सलूज, प्रिंस राय आदि के साथ डोर-टू-डोर व दुकानों पर जनसमपर्क अभियान चला कर नागरिकता संसोधन कानून की जानकारी दिया।जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने मीरानपुरा, चिंतौरा केवटहिया, निषाद बस्ती आदि क्षेत्रों में जन सम्पर्क कर आम जनों को नागरिकता संसोधन कानून के प्रति जागरूक करते हुए पत्रिका वितरित किया। श्री वर्मा ने कहा कि नागरिक संसोधन अधिनियम 2019 किसी की नागरिकता लेने का कानून नहीं है बल्कि इस कानून के तहत पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश से जो अल्पसंख्यक 31 दिसम्बर 2014 तक भारत में आ चुके हैं अर्थात शरण्यार्थी हैं उन्हें भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी। श्री वर्मा ने कहा कि सीएए के प्रति भ्रम फैला कर कुछ राजनीतिक पार्टियाँ विशेष कर मुस्लिम समुदाय को भ्रमित कर रही हैं जबकि सीएए से भारत मे रहने वाले किसी भी धर्म के किसी भी नागरिक की नागरिकता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उक्त अवसर पर तारावती देवी, सुमन गुप्ता, रूपेश वर्मा, गज़ाला परवीन, शमसुन्निशा, शमीमा, रोजी, राजेश निषाद, जालिम सिंह, रवि वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

अन्य खबर

भूमि विवाद को लेकर महिला से मारपीट, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

SIR अभियान को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम व एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, बुनकरों ने डीएम को पेश किया अंगवस्त्र

टाण्डा की मिट्टी में देशभक्ति, बेटी बीएसएफ से लौटी तो बेटा सेना में चयनित, उत्सव का माहौल

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.