मैनपुरी: भोगांव। रोडबेज की बसो मनमानी को लेकर नगर के युवक द्वारा की गई शिकायत पर रीजनल पर्यवेक्षक ने शुक्रवार की रात नगर के बाईपास पर निरीक्षण किया। इस दौरान चालक परिचालको को कडी चेतावनी भी दी गई। ज्ञात हो कि नगर मे बाईपास फोर लैन बनने के बाद परिवहन निगम के चालक एंव परिचालक बसो को नगर के बस स्टैण्ड पर न लाकर बाईपास ही ले जाते है जिससे नगर के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है जिसकी शिकायत नगर के युवा अमित वर्मा ने बिगत दिनो क्षेत्रीय प्रबन्धंक से की थी जिस पर उन्होने रीजनल पर्यबेक्षक राजेश चतुर्बेदी को जाच के लिये भेजा, राजेश चतुर्बेदी नगर के बाईपास पर पहुचें तो बह भी अचम्भित रह गये। दर्जनो की संख्या मे चाल एंव परिचालक बसो को नगर के बस स्टैण्ड न लाकर बाईपास ले जा रहे थे। राजेश चतुर्बेदी ने बस चालको को कडी चेतावनी देते हुये कहा कि प्रत्येक बस को नगर के बस स्टैण्ड परिसर से ही गुजारा जायेगा यदि कोई भी बाईपास आया तो उसके विरूद्ध कडी कारवाही की जायेगी।
रीजनल पर्यवेक्षक ने दिया बस चालकों को अल्टीमेटम, बसों को बाईपास गुजारा तो खैर नहीं


