अम्बेडकरनगर: लोहिया भवन में आयोजित बुनकर सम्मेलन में पहुंचे सूबे के मंत्री ने बुनकरों को बड़ी राहत देने का एलान किया तथा बहुप्रतीक्षित फ्लैट रेट व्यवस्था को दर को कम करने की मांग पर भी सहमति जताते हुए प्रस्ताव आमन्त्रित किया जिससे बुनकरों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जनपद मुख्यालय स्थित लोहिया भवन सभागार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के सम्मानित पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों के साथ अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतर्गत वित्तीय सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

बुनकर प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर मंत्री श्री सचान द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बुनकरों के पूर्व का बकाया जो कि बिजली बिल में प्रदर्शित हो रहा है उसे शून्य कर दिया जाए तथा इसके ऊपर 01 अप्रैल 2023 के बाद के बकायदारों का किस्तों में ब्याज रहित वसूली की जाए। श्री सचान ने कहा कि फ्लैट रेट व्यवस्था जारी रहेगी और मूल्यों पर विचार विमर्श जारी है तथा बुनकरों से प्रस्ताव भी मांगा गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री सचान द्वारा बुनकर प्रतिनिधियों की सौर ऊर्जा के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा अवगत कराया गया कि सौर ऊर्जा संयंत्र नेडा से पंजीकृत वेंडर से खरीद पर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत तक का अनुदान प्रावधानित है जिसे इसी सत्र में कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है। समाजसेवी डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी द्वारा मंत्री राकेश सचान को विशेष अंगवस्त्र उढ़ाकर स्वागत किया। भाजपा व्यापारी नेता प्रदीप कुमार शंकर गुप्ता द्वारा स्मृत चिन्ह भेंट किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, संयुक्त आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कानपुर पीसी ठाकुर, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या मंडल नीरज कुमार यादव, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद तथा बुनकर प्रतिनिधि डॉक्टर इश्तियाक अंसारी, हाजी इफ़्तेख़ार अंसारी, हाजी कासिम अंसारी, शाहनवाज बज़्मी, फैसले आला अक़वम, शाबाज़ अंसारी, खालिद मियां, व्यापारी नेता प्रदीप शंकर गुप्ता आदि सम्मानित बुनकर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



