अम्बेडकरनगर: सूबे की राजधानी लखनऊ में आगामी 22 दिसम्बर सोमवार को बुनकरों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है जिसमें जनपद के 11 बुनकर नेता शामिल होंगे और अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतिम संसोधन पर अपना पक्ष रखेंगे।

हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र के सहायक आयुक्त नीरज कुमार यादव द्वारा जारी पत्र संख्या 1818 के माध्यम से अम्बेडकर नगर पॉवर लूम निरीक्षक शरद चन्द चौहान को अवगत कराया गया कि सूबे के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा व वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतिम संसोधन के लिए आगामी 22 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 01 बजे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड डालीगंज लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है जिसमें अम्बेडकर नगर के व्यापारी नेता शंकर गुप्ता सहित 11 लोग शामिल किए गए हैं। टाण्डा से हाजी इफ्तेखार अहमद, डॉ इश्तियाक अहमद, हाजी कासिम अंसारी, सगीर बज़्मी, इकबाल अख्तर, शहनवाज बज़्मी, शहबाज गाँधी, रईस अहमद, व जलालपुर से मसूद अहमद व गुलाम असलम को टीम के रूप में शामिल होकर बुनकरों का पक्ष स्पष्ट रूप से पेश करना है।
बहरहाल वर्षों से फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था की लड़ाई लड़ रहे बुनकर नेताओं की बात सूबे के मंत्री सोमवार को बैठक कर सुनेंगे और अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतिम संसोधन पर मुहर लगाएंगे।




