WhatsApp Icon

बुनकरों को फ्लैट रेट बिजली मिलने की बढ़ी संभावना – प्रतिनिधि मंडल को मिला आश्वासन

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर) घरेलू उद्योग में गिने जाने वाला कपड़ा बुनाई उद्योग का अस्तिव खतरे में नज़र आने लगा है। सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के तहत फ्लैट रेट व्यवस्था पर रोक लगाए जाने से से बुनकरों के समक्ष रोजगार की बड़ी समस्या पैदा हो गई है। बुनकर समाज लगातार सरकार व सरकार के प्रतिनिधियों से संपर्क कर फ्लैट रेट व्यवस्था बहाल करने की मांग कर रहा है लेकिन फिलहाल बुनकर सबसे निचले पायदान पर ही नज़र आ रहा है।

उत्तर प्रदेश में बुनकरों की फ्लैट रेट वयवस्था बहाल कराने के प्रयास में बुनकर समुदाय उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वरिष्ठ बुनकर नेता इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी लगातार प्रयास करते नज़र आते रहे हैं। श्री एजाज द्वारा दर्जनों बुनकरों के साथ अल्पसंख्यक कल्याण, हज एवं वक्फ राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी से बीती देर रात्रि में विशेष मुलाकात कर प्रदेश के बुनकरों की समस्याओं से पुनः अवगत कराते हुए विस्तृत चर्चा किया जिस पर श्री दानिश द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार कर जल्द मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से भेंट कर बुनकरों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने का आश्वासन दिया। श्री एजाज के नेतृत्व में बुनकरों। का उक्त प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार कु सुबह ऊर्जा मंत्री के निजी सलाहकार अमित कुमार श्रीवास्तव से भेंट किया तो उन्होंने भी बुनकर प्रतिनिधि मंडल को पूर्ण विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द बुनकरों को प्रदेश सराकर खुशखबरी देगी।
उक्त मौके पर बुनकर समाज के हाजी मोहित आलम अंसारी, हाजी कैफुलव्ला अंसारी, हाजी तनवीर अंसारी, इब्राहिम अंसारी मऊ, जावेद अंसारी सीतापुर, सुलतान अंसारी सीतापुर, मौलाना अबरार महमूदाबाद, सनाउल मुस्तफा अंसारी गाजीपुर, आफताब अहमद अंसारी उर्फ चुन्नू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया जिसमें कपड़ा व्यवसाय के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे से अवगत कराया गया। ज्ञापन में लिखा गया कि हैम सभी बुनकर हैं और बुनाई हमारा मुख्य पेशा है। इस बदलते भारत और बदलते प्रदेश में हम समस्त बुनकर यह माँग करते है कि सरकार बिजली का फ्लैट रेट बहाल करने की कृपा करें जिससे बुनकर समुदाय अपना भरण-पोषण कर सकें।
पूर्व की योजना में 60 इंच से कम के पावर लूम को 0.5 हॉर्स पावर एवं 60 इंच से ऊपर के पावर लूम को 1.0 हॉर्स पावर पर रूपये 154 एवं 0.5 हॉर्स पावर पर 77 रूपये प्रति माह बिल की अदायगी हो रही थी। विद्युत विभाग एवं हथकरघा विभाग ने संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कराया था। इसके अनुसार 86,047 पावर लूमू विद्युत कनेक्शन एवं 2,57,965 पावर लूम पाए गए, जिसमें 60 इंच रीड से आप के पावर लूम की संख्या 20.171 एवं 60 इंच रीड से कम के पावर लूम संख्या 2,37,794 पायी गयी।
प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया कि संशोधित फ्लैट रेट योजना को लागू करने का आदेश करने की कृपा करें इससे पावरलूम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा एवं विद्युत विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा।
बहरहाल उत्तर प्रदेश के बुनकरों के अस्तित्व को बचाने की मुहिम में जुड़े बुनकर समुदाय उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वरिष्ठ बुनकर नेता इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी के जारी अथक प्रयास को देखते हुए बहुत जल्द प्रदेश सरकार बुनकर समाज को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। बुनकर नेता श्री एजाज के प्रयास की बुनकर समाज खूब सराहना कर रहा है।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.