बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर के आजाद चौराहा निवासी कुमारी साक्षी बरनवाल ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की बीएससी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर रसड़ा क्षेत्र का मान बढ़ाकर गौरवान्वित किया है। उनकी इस कामयाबी पर भाजपा नेता अविनाश सोनी और युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शशिकांत जायसवाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा के नेताओं ने उनके आवास पर फूल मालाओं सहित अंगवस्त्रम और रामायण देकर स्वागत किया। नगर के आजाद चौराहा निवासी हरीश जी बरनवाल और श्रीमति सीमा बरनवाल की पुत्री साक्षी ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की बीएससी परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाकर लखनेश्वर क्षेत्र के साथ ही रसड़ा का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। इस उपल्ब्धि ने
माता-पिता सहित पूरे रसड़ा का मान बढ़ाया है। अविनाश सोनी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि साक्षी की सफलता दूसरे अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा। स्वागत और बधाई देने वालों में सिद्धार्थ जायसवाल,सलमान, गोपाल विद्यार्थी, सोनु गुप्ता, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
साक्षी ने बीएससी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर किया क्षेत्र को गौरवान्वित


