WhatsApp Icon

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने मो.कलाम शाह को घोषित किया लोकसभा प्रत्याशी

Sharing Is Caring:

सभी धर्म जाति समुदाय के लोग मो.कलाम शाह को देंगे वोट: बसपा प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा को हराने का ठेका सिर्फ मुस्लिम समाज ने नहीं ले रखा है बल्कि मुस्लिम समाज भी राजनीति में चाहता है हिस्सेदारी: जिला प्रभारी

अम्बेडकरनगर: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष विश्वनाथ पाल ने मो.कलाम शाह को लोकसभा का आधिकारिक प्रत्याशी घोषित करते हुए दावा किया कि बसपा प्रत्याशी मो.कलाम शाह को दलित मुस्लिम गठजोड़ के साथ सभी धर्म जाति समुदाय के लोग वोट करेंगे।


रविवार को जनपद मुख्यालय पर आयोजित बसपा के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की अध्यक्षता में किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या, आज़मगढ़ व वाराणसी के मंडल प्रभारी पूर्व सांसद घनश्याम चन्द्र खरवार भी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर मो.कलाम शाह को 55 अम्बेडकर नगर लोकसभा का आधिकारिक प्रत्याशी एलान करता हूँ। श्री पाल ने कहा कि बहन जी ने अम्बेडकरनगर में मुस्लिम प्रत्याशी को इसलिए उम्मीदवार बनाया है कि दलित व मुस्लिम का मत सबसे अधिक है और दलित-मुस्लिम गठजोड़ के साथ अन्य जातियों का मत भी मो.कलाम शाह को मिल रहा है जिससे उनकी जीत पक्की है।

प्रत्याशी घोषणा के उपरांत जिला कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, मुख्य अतिथि घनश्याम चन्द्र खरवार, जलालपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राजेश सिंह, टांडा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी मनोज वर्मा व बसपा प्रत्याशी मो.कलाम शाह का 51 किलो की माला से स्वागत किया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि घनश्याम चन्द्र खरवार ने मो.कलाम शाह को बधाई देते हुए उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबिधित करते हुए कहा कि सभी कार्यक्रता अपने प्रत्याशी मो.कलाम शाह को विजयश्री दिलाने के लिए दिन रात एक कर दें।
बसपा प्रत्याशी मो.कलाम शाह ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल व मुख्य अतिथि घनश्याम चन्द्र खरवार सहित सभी नेताओं व कार्यकर्तों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोग आज से अपने आप को भी कलाम शाह समझ कर चुनाव में जुट जाएं। श्री कलाम ने कहा कि मुस्लिम समाज पर विश्वास जताने के लिए बसपा का आभार प्रकट किया।
जिला प्रभारी अरविंद गौतम ने कहा कि भाजपा को हराने का ठेका सिर्फ मुस्लिम समाज ने नहीं ले रखा है बल्कि मुस्लिम समाज भी राजनीति में हिस्सेदारी चाहता है और इस बार एक जुट होकर अम्बेडकर नगर से मो.कलाम शाह को देश के सबसे बड़े सदन में भेजने का काम किया जाएगा।
टांडा विधान सभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अम्बेडकरनगर जनपद के सृजन कर विकास करने वाली सिर्फ बसपा ही है इसलिए क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए बसपा प्रत्याशी मो.कलाम शाह का साथ दें।
उक्त मौके पर काफी संख्या में विभिन्न दलों को छोड़ने वालों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। प्रदेश अध्यक्ष व मुख्य अतिथि द्वारा बसपा में शामिल होने वालों को माला वाहन एवं बसपा का झंडा थमा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ज़िलाध्यक्ष सुनील सावंत गौत्तम ने किया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से दिलीप कुमार विमल, छोटेलाल मौर्य, बलराम निषाद, महेंद्र प्रताप आंनद, पवन मौर्य, दयाराम राजभर, अजमल कुरैशी, दयानंद मौर्य, मो.आलम शाह सहित भारी संख्या में बसपा समर्थक मौजूद रहे।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.