मैनपुरी (रिपोर्ट:गुलज़ार शकील) भोंगाव। ब्लाक सुल्तानगंज में हर दिन बैंक ऑफ इंडिया सुल्तानगंज शाखा में लोगों को अपने ही पैसे निकालने व जमा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बैंक के कर्मचारी ज्यादातर दिन छुट्टी पर रहते हैं हर दिन एक काउंटर चलने के कारण बैंक के बाहर तक भयंकर गर्मी में लगानी पड़ती है लंबी लाइनें, पैसे निकालने व जमा करने में लोगों को कम से कम 1 से 2 घंटे का करना पड़ता है इंतजार तो वहीं 30 मिनट के लंच का समय भी 1 घंटे रखा जाता है 2:00 बजे बैंक कर्मचारी लंच करते हैं और 3:00 बजे उनका लंच खत्म होता है तब तक लोगों को बैंक के बाहर बैठकर लेंच ख़त्म होने का करना पड़ता है इंतजार 4 बजे बैंक बन्द हो जाती है।उसके बाद ग्राहकों को वगैर लेनदेन के वापस लौटना पड़ता है।ग्राहक राजवीर,सियादेवी,गौरव,सौरभ,दीपक,राजेश कुमार यादव,प्रियंका, शिवानी,शिवचरन,दिनेश जाटव,सुभाष ने नियमित कर्मचारियों के कार्य करने व लंच का समय जितना है उतना ही किया जाये ताकि ग्राहकों को भीषण गर्मी में परेशानी न हो।
बैंक ऑफ इंडिया सुल्तानगंज में जमा व निकासी में लोगों को करना पड़ता है काफी परेशानियों का सामना


