मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोंगाव। विकासखण्ड सुल्तागंज के ग्राम रामनगर बलारपुर में कुरावली से निकलने बाला बम्बा इमायदपुर,तेज़पुरा,भनऊ,जगतपुर होते हुए रामनगर के खेतों पर समाप्त हो गया जबकि काली नदी तक की दूरी मात्र आधा किमी है।जबकि नक्से में नदी तक बम्बा है।
ग्राम रामनगर निवासी लखमीचन्द्र राजपूत ने बताया कि बम्बे का पानी नियमित नहीं चलता केवल सर्दियों में ही पानी गांव तक आता है।और गर्मियों में पानी गांव तक नहीं आ पाता इस बम्बे से दूसरे गाँवो के किसानों को फायदा होता है।जब किसान को पानी की जरूरत ही नहीं होती तो रामनगर के बम्बे में अचानक पानी आ जाता है जिसका निकास पूर्णतः बन्द है I इस समय यही हुआ अचानक बम्बे में पानी आया और किसानों की गेंहूँ,आलू, सरसों,लहसुन,आदि की सैकड़ो वीघा फसल बर्बाद हो गई है।जबकि नक्से में बम्बा काली नदी तक दर्शा रहा है।जिसे दबंग किसानों ने काटकर अपने खेतों में मिला लिया है।और नाला पूर्णतया बन्द कर दिया है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती। जिसके सम्बंध में कई बार शासन प्रशासन को लिखित में अवगत करा चुके है और कई बार इस समस्या के निस्तारण की मांग की गयी। किन्तु प्रशासन मौन रहा, और कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इस गम्भीर समस्या का अगर जल्द निस्तान्तरण नहीं हुआ तो पूरा गाँव वोट चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर लखमी चन्द्र,अनुरुद्ध कुमार,सुभाष चंद्र,नैनेश,अनिल कुमार, मनोज कुमार,विपिन कुमार,देवीदयाल राजपूत,सुधीर राजपूत,राजीव लोधी,सुघर सिंह विनोद कुमार,रामचन्द्र लोधी,मान सिंह,रंजीत,ग्रीश चन्द्र,राम सिंह,रामराज,दीप चन्द्र,भूप सिंह,देवेंद्र लोधी,धीरेंद्र लोधी आदि लोग मौजूद रहे।
बम्बे के पानी की निकासी न होने के कारण खेतों में भरा पानी-फसलें जलमग्न किसान परेशान


