WhatsApp Icon

टिकट ना मिलने से नाराज़ सपा के मौजूदा विधायक ने भाजपा का थामा दामन

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) समाजवादी पार्टी के मौजूदा जलालपुर विधायक सुभाष रॉय ने सोमवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है जिससे जलालपुर में सपा को बड़ा झटका लगना स्वाभाविक हो गया है।


विधान सभा चुनाव के दौरान नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने जाने का क्रम जारी है।
गत दिनों पूर्व सांसद राकेश पाण्डेय ने बसपा से किनारा कसते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण किया था और उन्हें जनपद की विधान सभा सीट से सपा का प्रबल दावेदार भी माना जाने लगा था। मौजूदा विधायक सुभाष राय का टिकट कटने की सुगबुगाहट के बाद लखनऊ पहुंचे सुभाष रॉय को सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष की पेशकश किया था लेकिन श्री रॉय ने साफ इंकार करते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट किया था। चर्चा है कि सपा प्रदेश संगठन ने श्री रॉय को जलालपुर क्षेत्र से एमएलए प्रत्याशी बनाने से इनकार कर दिया जिससे सुभाष रॉय व उनके समर्थक आक्रोशित हो गए।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा, केपी मौर्य ने श्री सुभाष को भाजपा की पट्टिका पहना कर सदस्यता दिलाई। चर्चा है कि श्री सुभाष जलालपुर विधान सभा सीट से भाजपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.