अम्बेडकरनगर: सूबे में भाजपा के योगी आदित्यनाथ की सरकार है लेकिन भाजपा सभासद को ही जान से मारने की धमकी मिल रही है जिससे भयभीत सभासद को मुकदमा दर्ज कराना पड़ गया है।
नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज के आजादनगर बैरमपुर निवासी भाजपा के सभासद लवकुश पांडेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पांडेय की तहरीर पर इब्राहिमपुर पुलिस ने मुकदमा संख्या 79/24 पर बीएनएस की धारा 352, 351(3) के तहत छोटू शुक्ला उर्फ अनुराग शुक्ला के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुक़दाम वादी लवकुश पांडेय का दावा है कि वो नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज से भाजपा का सभासद है और उसे 14 अप्रैल की रात्रि 09 बजे मोबाइल पर बिना कारण ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। उक्त धमकी से भयभीत सभासद लवकुश पांडेय द्वारा पुलिस से मदद की गोहार लगाई गई है। चर्चा है कि धमकी देने वाला पक्ष भी सत्ता पक्ष से जुड़ा हुआ है।
बहरहाल योगी आदित्यनाथ की सरकार में ही भाजपा सभासद को जान से मारने की धमकी मिलने की चर्चाएं क्षेत्र में खूब हो रही है।
