अम्बेडकरनगर: भाजपा जिला मंत्री के घर शादी के एक दिन बाद घर के पीछे की दीवाल काटकर पांच लाख नकदी समेत लाखों रुपए गहने और नए कपड़े अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीम गठित कर मामले को खुलासा करने का निर्देश दिया। चोरी की घटना से आहत परिजन लोगों के कर्ज देने को लेकर चिंतित हैं।
मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कन्नूपर गांव का है। उक्त गांव निवासी भाजपा जिला मंत्री के बहन की बीते रविवार विवाह कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। बीते सोमवार शादी समारोह में आए रिश्तेदारों को ससम्मान विदाई कर शाम आश्वस्त होकर रात आराम कर रहे थे। मंगलवार सुबह उठ घर के अन्य कार्य को निपटा रहे थे। इसी बीच घर के एक सदस्य नीचे कमरे में किसी काम से गए थे। अन्दर का नजारा देख दंग रह गए घर के पीछे की दीवाल में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। कमरे का सभी सामान बिखरा हुआ था, आलमारी में रखा सभी कीमती सामान गायब था जिसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दिया। चोरी की अन्य सदस्यों को जानकारी होने पर परिजनों में हाहाकर मच गया। घटना से आहत परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने भी घटना स्थल पर पहुंच का स्थलीय निरीक्षण किया। भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा ने जलालपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद लोगों का हिसाब देने के लिए रखे लगभग पांच लाख रुपए और घर के महिला सदस्यों के गहने अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। नकदी समेत नात रिश्तेदारों को देने के लिए रखे कपड़े चोरी हो जाने से पूरा परिवार चिंतित है। वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा तत्काल स्वाट टीम , सर्विलांस टीम सहित स्थानीय पुलिस की टीम बनाकर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही।