मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। बिधायक प्रतिनिधि एंव युवा भाजपा नेता अंकुर अग्निहोत्री ने कहा है कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले जो बायदे किये थे उन बायदो पर खरी उतर रही है। भाजपा सरकार मे प्रदेश मे समाज का हर बर्ग खुश है। युवा भाजपा नेता शनिवार को नगर के समीपवर्ती ग्राम विनोदपुर मे स्थित एस एन विमला देवी आईटीआई मे आयोजित निशुल्क टैबलैट वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओ के हाथ मे टैबलैट देकर उनको आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा को बढावा दिया है अब युवाओ की जिम्मेदारी है कि युवा भी टैबलैट का सद्उपयोग करे। उन्होने कहा कि भाजपा की नीति जनकल्याणकारी नीति है सबका साथ सबका बिकास मे भाजपा विश्वास रखती है और समाज के किसी बर्ग के साथ भेदभाव नही रखती है उसी का परिणाम है कि भाजपा ने पुनः प्रदेश मे इतिहास बनाते हुये सत्ता हासिल की। निदेशक आशीष तिवारी ने कहा कि बिधालय मे अध्ययनरत 178 छात्रो को टैबलैट बितरित किये है जिससे छात्र बेहद खुश है। इस मौके पर श्याम दुबे एडबोकेट, प्राचार्य मनमोहन मिश्रा, संजीव तिवारी एडवोकेट, प्रवेश चन्देल, विनय शर्मा, अकुंर दुबे, शरद कुमार, शिवम शर्मा, अर्पित शर्मा, विनय शर्मा, आशीष दुवे आदि मौजूद थे।
भाजपा सरकार युवाओं पर दे रही विशेष ध्यान : अंकुर अग्निहोत्री


