बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) भारत सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आपरेशन से दूसरी पुत्री को जन्म देने पर रसड़ा के छितौनी स्थित आदर्श मेडिकेयर सेंटर पर संस्था डी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नवजात बच्ची की मां कुसुम सिंह पत्नी अविनाश सिंह निवासी सिसवार कला-रसड़ा को एक लाख रूपये का जीवन बीमा सहयोग का प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के प्रबंध निदेशक एसके सिंह व सीपीओ बृजेंद्र सिंह ने अस्पताल की महिला चिकित्सक डा. मधु सिंह सहित डा. अमरशे सिंह की मौजूदगी में महिला को प्रमाण पत्र सौंपा। गौरतलब है कि आदर्श मेडिकेयर छितौनी के अस्पताल में कुछ दिन पहले ही आपरेशन के जरिये कुसुम सिंह ने दूसरी पुत्री को जन्म दिया था। इस मौके पर डा. अमरेश सिंह ने कहा कि नि:संदेह बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए जा रहे इस पहल से बालिका सशक्तिकरण को एक बल मिलेगा।
दूसरी बच्ची के जन्म पर मिला एक लाख रुपये के जीवन बीमा का प्रमाण पत्र


