बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह 7.20 बजे सिंगही चट्टी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाश युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बाइक के साथ-साथ दो तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस तथा 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया। दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराआें में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। कोतवाली के उपनिरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप व अजय कुमार यादव के नेतृत्व पुलिस के जवान सिंगही चट्टी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी बाइक पर सवार बदमाश जयप्रकाश राजभर (20) पुत्र राजेश राजभर निवासी जलाईपुर मसीना थाना घोसी जनपद मऊ तथा परशुराम राजभर (21) पुत्र बच्चा राजभर उर्फ सुबच्चन राजभर निवासी ग्राम बड़ागांव थाना सरायलखनसी जिला मऊ तेज गति से भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पीछा कर राघोपुर से पूर्व ही गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उनके पास से चोरी की एक अदद बाइक, पांच मोबाइल, दो अदद अबैध कट्टा( एक अदद तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस तथा 2 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा भी बरामद किया किया गया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, निलेश यादव, उमेश कुमार, संजय यादव शामिल रहे।
पुलिस चेकिंग में अवैध असलहा, गाँजा व चोरी की बाइक सहित दो गिरफ्तार


