मैनपुरी (रिपोर्ट: शकील गुलज़ार) भोगांव। कैंटीन से खरीददारी कर घर बापस आ रहे बाइक सवार भाईयो को पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौत हो गई जवकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घर मे कोहराम मचा हुआ है।
बताते है कि थाना क्षेत्र के ग्राम आलीपुर खेडा निवासी 27 बर्षीय अल्ताफ और 19 बर्षीय अजहर पुत्र इरफान मंसूरी रविवार को सांय 3 बजे जनपद फरूर्खावाद की फतेहगढ की कैंटीन से खरीददारी कर के बाइक से दोनों घर बापस आ रहे थे तभी अचानक सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे दोनों भाई घायल हो गये जिनको उपचार के लिये फतेहगढ के एमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान अल्ताफ की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही घर मे चीख पुकार मच गई। अल्ताफ अपनी चचेरी बहन की शादी में छुट्टी पर घर आया था।
भोगांव। अल्ताफ आर्मी में नौकरी करता है,जिसकी पोस्टिंग कश्मीर में है जो चचेरी बहन की शादी में छूट्टी लेकर घर पर 16 मार्च को आया हुआ था।
एक महीने की छुट्टियों पर आया अल्ताफ आज रविवार को केंटीन में घरेलू खरीददारी करने फतेहगढ गया हुआ था,जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।
बाइक और पिकअप की भिड़ंत में फौजी नौजवान की मौत


