बलिया (रिपोर्ट : अखिलेश सैनी) रसड़ा-मऊ मार्ग के हिताकापुरा के समीप सोमवार को अपरान्ह 2.30 बजे तेज रफ्तार बेकाबू शिफ्ट डिजायर कार ने विद्युत पोल को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रहे बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्री को रौंद दिया जिसमें दम्पत्ति को चिंता जनक स्थिति में रसड़ा सीएचसी से रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई। परसिया गांव निवासी 48 वर्षीय रामकेवल चौहान पुत्र केदार चौहान रसड़ा से बाजार कर बाइक से अपनी पत्नी 40 वर्षीय उषा देवी व 20 वर्षीय पुत्री सरिता लेकर अपने गांव परसिया जा रहे थे कि हिताके पुरा के समीप मऊ की तरफ से आ रही कार ने बेकाबू होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद इनकी बाइक को भी टक्कर मार दिया जिससे ये तीनों बूरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रसड़ा कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायलों को रसड़ा सीएचसी लायी जहां से रामकेवल व उषा देवी को रेफर कर दिया गया।
तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल


