बीएचयू की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का सपा महिला सभा में कड़ी निंदा करते हुए महामहिम राज्यपाल को भेजा पांच सूत्रीय ज्ञापन
अम्बेडकरनगर: बीएचयू की गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी महिला सभा ने कमर कस लिया है। महामहिम राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजते हुए आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने एवं पीड़िता को पचास लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग किया है।
समाजवादी पार्टी की महिला सभा जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहम राज्यपाल को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा है। महिला सभा की जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि 01 नवम्बर को आईटीआई बीएचयू की छात्रा के साथ भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ताओं द्वारा गैंगरेप कर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को शर्मसार करने का काम किया है। श्रीमती सीमा ने कहा कि घटना में संलिप्त पुलिस कर्मियों की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं कि उनकी सरकार में गुंडा, माफिया व बलात्कारी बख्से नहीं जाएंगे, तो मुख्यमंत्री जी बताने का कष्ट करें कि बीएचयू की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले भाजपा आईटी सेल के कार्यक्रताओं पर बुलडोजर कब चलेगा।
श्रीमती सीमा ने प्रधानमंत्री से भी सवाल किया कि उक्त निंदनीय घटना को प्रधानमंत्री जी अपने मन की बात में कब करेंगे। सपा महिला सभा ने पीड़िता की जान माल की सुरक्षा के साथ 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग किया है। उक्त मौके पर समाजवादी महिला सभा की प्रियंका, यामिनी गौतम, यति सागर आदि मौजूद थीं।
प्राप्त खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) की छात्रा के साथ गत 01 नवम्बर को हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के तौर पर हुई है।
इस मामले के सामने आने के बाद काफी बवाल हुआ था और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध भाजपा आईटी सेल से जुड़े हुए हैं। कुणाल पांडे वाराणसी में भाजपा आईटी सेल में महानगर संयोजक के पद पर हैं, जबकि सक्षम पटेल आईटी सेल में वाराणसी महानगर सह-संयोजक के रूप में कार्यरत हैं। पुलिस का दावा है कि उक्त घटना में शामिल 03 लोगों को गत 30 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया है।




