बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) सेवा, समर्पण एवं त्याग की भावना ही भारतीय संस्कृति का मूल आधार है। इस आधार को मजबूत करके ही मानवीय संबंधों में संतुलन स्थापित किया जा सकता है साथ ही साथ सेवा भावना से प्रेरित होकर समाज सेवा के संकल्प को पुरा किया जा सकता है। अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज रसड़ा में सोमवार को आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के सौजन्य से बने महिला शौचालय का लोकापर्ण करने के पश्चात आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व मुख्य अतिथि वशिष्ठ नारायण सोनी ने विद्यालय के उप प्रबंधक सै. मुजतबा हुसैन, प्रधानाचार्य सुरेंद्र नाथ सिंह सहित अन्य शिक्षकों संग विद्यालय परिसर में नव निर्मित महिला शौचालय का लोकापर्ण किया। विद्यालय के उप प्रबंधक सैय्यद मुजतबा हुसैन ने कहा कि नगर पालिका परिषद रसड़ा अनवरत समाज सेवा के क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रख्यात है। प्रधानाचार्य सुरेंद्र नाथ सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार पालिका परिषद के प्रति कृतज्ञयता ज्ञापित करता है जिनके स्नेह व सौजन्य से छात्राआें को ये सुविधा सुलभ हुई हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सुरेंद्र नाथ सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य राजकुमार राम सहित तेज प्रातप सिंह, अशद अली, घनश्याम, राजेश चौहान, अजीत गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सै. मुजतबा हुसैन व संचालन घनश्याम ने किया।
अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज में नगर पालिका द्वारा बनवाए गए महिला शौचालय का हुआ लोकार्पण


