बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को अपरान्ह 2 बजे रसड़ा के श्री अमली बाबा मंदिर परिसर में मंगलगीतों व मंत्रोचार के बीच शिव-पार्वती विवाह सम्पन्न हुआ। इस दौरान हाथी, घोड़ा संग भक्ति गीतों पर भक्त थिरकते व झूमते नजर आये। यह शिव बरात कमला प्रसाद, रामबिलास, सुभाष, वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ श्रीनाथ मठ से प्रारंभ होकर मुंसफी तिराहा होते हुए प्यारेलाल चौराहे के रास्ते छितौनी स्थित श्री अमली बाबा मंदिर पहुंची जहां शिव-पार्वती विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह के पश्चात वे बरातियों संग तहसील परिसर स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर पहुंचे तत्पश्चात उसी रास्ते महावीर अखाड़ा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।इस दौरान बरातियों के सेवा-सत्कार के लिए विभिन्न मंदिरों पर विशेष प्रबंध किए गए थे।
मंगलगीतों व मंत्रोचार के बीच शिव पार्वती का विवाह


