WhatsApp Icon

बंटी यादव हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार व अन्य की तलाश जारी

Sharing Is Caring:

 

अम्बेडकरनगर: जैतपुर थाना क्षेत्र में राज कमल यादव उर्फ बंटी की हुई हत्या में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तर कर लिया है।
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी जलालपुर व आलापुर के नेतृत्व में थाना जैतपुर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना जैतपुर अंतर्गत राज कमल यादव उर्फ बंटी की हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त को घायलावस्था व 03 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।


बताते चलेंकि गत 06 नवम्बर को वादिनी तारा यादव पत्नी स्व. राम जी निवासिनी ग्राम हाँसापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ की लिखित तहरीर के आधार पर काली प्रसाद जायसवाल पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी ग्राम अहरौला थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू पुत्र राम अजोर यादव, अवनीश यादव पुत्र सतगुरू दयाल यादव निवासीगढ़ ग्राम हाँसापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व पंकज गिरी पुत्र रवीन्द्र गिरी निवासी ग्राम विशुनपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कोय गया था। मुकदमा वादिनी ने बताया था कि उनके पुत्र राज कमल यादव उर्फ बंटी की रुपयों के लेनेदेन के कारण ग्राम तिघरा थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर इंटर कॉलेज के पास ह्त्या कर देने के सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 235/25 पर बीएनएस की धारा 103(1) पंजीकृत किया गया था।
सर्विलांस व स्वाट टीम के सहयोग से अभियुक्त अवनीश यादव की गिरफ्तारी की गई तथा प्रदीप यादव पुत्र मानसिंह यादव ग्राम सुन्दर नगर सहराजा थाना पवई जनपद आजमगढ़, शिवम कुमार पुत्र सोभनाथ ग्राम डडिया थाना पवई जनपद आजमगढ़ व सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू पुत्र रामचन्दर यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर जनपद का भी शामिल होना बताया। दबिश व गिरफ्तारी में जैतपुर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकाश में आए घटना में शामिल अभियुक्त सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू पुत्र रामचन्दर यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर जनपद को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया गया लेकिन अभियुक्त द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी। जिसको तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भियांव भेजा गया। घायलावस्था में गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल देशी पिस्टल .32 बोर, दो अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रदीप यादव व शिवम कुमार को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
घटना कारित करने का कारण मृतक राजकमल उर्फ बंटी द्वारा पूर्व में काली प्रसाद जायसवाल पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी ग्राम अहरौला थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ राम सिंह उर्फ व बड़े टिल्लू पुत्र राम अजोर यादव को जमीन बेचने की बात प्रकाश में आई, परंतु काली प्रसाद व राम सिंह द्वारा राजकमल को पैसा नहीं दिया गया । मृतक राजकमल जब पैसा माँगता था तो इनके द्वारा टाल दिया जाता था और पैसा ना माँगने के लिए राजकमल को धमकी दी जाती थी। पैसा ना देना पडे इसके लिए
राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू व काली प्रसाद द्वारा राजकमल को जान से मारने की योजना बनाई गई। राम सिंह / काली प्रसाद द्वारा अविनाश यादव व पंकज गिरी को राजकमल की हत्या के लिए 02 लाख रुपये का लालच दिया। राजकमल को राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू व काली प्रसाद से विवाद के चलते जान का खतरा महसूस हो रहा था जिसके कारण राजकमल अविनाश यादव से पिस्टल की व्यवस्था के लिए कहा, इसके बाद अविनाश यादव व पंकज गिरी द्वारा अपने 03 साथियों प्रदीप यादव, शिवम कुमार व सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू को राजकमल को मारने की योजना में शामिल किया तथा प्रदीप यादव, शिवम कुमार व सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू को पहले से ही तिघरा थाना जैतपुर में जंगल में भेज दिया था। उसके बाद अविनाश यादव व पंकज गिरी राजकमल उर्फ बंटी यादव को पिस्टल खरीदवाने के बहाने तिघरा जंगल के पास ले गए और वहाँ पर अविनाश यादव, पंकज गिरी, प्रदीप यादव, शिवम कुमार व सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू ने राजकमल उर्फ बंटी की गोली मारकर हत्या कर दिए।

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.