जनपद अम्बेडकरनगर के रुद्रपुर भगाही निवासी सैयद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाई जान तथा रियाद अम्बेसी की मदद से वर्षों से रियाद सऊदी में फंसे कोलकाता वेस्ट बंगाल के लियाक़त अली की सकुशल अपने वतन भारत वापसी हो गए और वो अपने परिवार के पास पहुँच गए। श्री लियाकत वर्षों से सऊदी रियाद की एक कम्पनी में काम कर रहे थे और उक्त कंपनी काम ना होने की वजह सी 6 माह से बैठे थे उनके पास ना ही पैसे थे और काम और ना ही उनकी कम्पनी उन्हें भारत भेज रही थी। काफ़ी दिन से घर नहीं आ पा रहे थे बड़ी परेशानी में थे कि जून में लियाक़त का सैयद आबिद हुसैन के पास कॉल आया और उन्होंने अपनी परेशानी बताई। सैय्यद आबिद हुसैन ने तत्काल एम्बेसी से सम्पर्क कर लियाक़त के मामले से अवगत करवाया और आज डेढ़ माह की लम्बी कोशिश के बाद लियाक़त सकुशल भारत आ गये। जिसके लिए आबिद हुसैन ने इंडियन रियाद एम्बेसी राजदूत जनाब डॉ औसाफ़ सईद साहब और उनकी पूरी टीम का बेहद शुक्रिया अदा किया साथ मे लियाक़त ने भी सैयद आबिद हुसैन एवं इंडियन रियाद एम्बेसी राजदूत जनाब डॉ औसाफ़ सईद साहब और उनकी पूरी टीम का बेहद शुक्रिया अदा किया
और युवाओं से एक बार फिर गुजारिश किया है कि ऐसे फर्जी एजेंटों से सावधान रहें और इनके जालसाजी में न आयें। विदेश जरूर जायें पर बहुत सतर्क और सुरक्षित हो कर जायें। एजेंट और एजेंसी व दस्तावेज की पूरी जांच पड़ताल कर के ही जायें और जाते ही सम्बंधित एम्बेसी एवं हाई कमीशन से जरूर संपर्क करें। ताकि उनके साथ कोई भी दिक्कत आये तो एम्बेसी आपकी सीधे मदद कर सके।
डेढ़ वर्ष से विदेश में फंसे लियाकत के लिए आबिद साबित हुए मसीहा


