मैनपुरी: भोगांव। ग्राम पंचायत सचिवालय मे ग्राम प्रधान की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई जिसमे गौशाला निर्माण के लिये कार्ययोजना तैयार की गई।
शुक्रवार को विकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम आलीपुर खेड़ा के पंचायत सचिवालय में ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय लेखपाल प्रज्ञादीप शाक्य ने सदस्यों के साथ बैठक की बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुसार ग्राम पंचायत में पड़ी चरागाह,ऊसर,बंजर भूमि में गौशाला निर्माण कराया जायेगा। गौशाला एवं ग्राम समाज की जो जमीन खाली पड़ी हुई है, उस पर गौवंश के लिए चारा उगाया जाए। गौशाला के गोबर से कम्पोस्ट खाद बनाया जाए।ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 37 जिसका रकबा 0.799 है जो बरधनियाँ,नगला इतवारी के मध्य जगह चिन्ह्ति की गई।इस मौके पर शशी वर्मा,शाहनवाज,अमर सिंह राजपूत,मृदुला शाक्य,रेखा राजपूत,हंसराज राजपूत,अमन कुमार,जगराम लोधी,गजेंद्र सिंह
राजपूत,रामनाथ सिंह, शिवचरन सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
खुली बैठक कर गौशाला के लिए जगह चिन्ह्ति की गई


