बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरायभारती गांव में रात लगभग 12 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने दुल्हे के पिता से बैग में रखे एक लाख नकद सहित लाखों के सोना-चांदी के गहने लेकर भाग गए। सनसनी खेज हुई इस वारदात से घराता-बाराती में हड़कंप मच गया। सूचना पर उसी रात पहुंची रसड़ा व पकवाइनार पुलिस ने घटना की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी किंतु सफलता हाथ नहीं लग सकी। जानकारी के अनुसार सरायभारती निवासी जितेंद्र गोंड के यहां रतसड़ बाजार से परमात्मा गोंड के पुत्र की बारात आयी हुई थी। इस दौरान द्वारपूजा सहित जयमाला भी सम्पन्न हो गया। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने दुल्हे के पिता परमात्मा गोंड को किसी तरह शामियाना में बुलाया और वे बैग लेकर शामियाना पहुंचते उसके पहले अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों बदमाश बैग छिनकर बाइक से भाग निकले। परमात्मा गोंड द्वारा हो हल्ला मचाने पर लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया किंतु वे भागने में सफल रहे। इस घटना से बारात व घराती पक्ष में शादी करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के काफी प्रयास के बाद विवाह सम्पन्न हो सका। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रसड़ा एसएन वैश ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उसी रात से सक्रिय हो गई और शीघ्र ही पुलिस गदामशों को पकड़ने में सफल रहेगी।
दूल्हा के पिता से नगदी व जेवरात वाला बैग छीन कर फरार हुए बदमाश


