अम्बेडकरनगर: पुत्रवधु ने अपना व अपनी सास का पूरा ज़ेवर अपनी माँ को देकर मायके भेज दिया और लूट की झूठी कहानी फैला कर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया लेकिन एसपी केशव कुमार की पुलिस ने मात्र 24 घंटा में झूठ से पर्दा हटाते हुए बहु की साज़िश का खुलासा कर दिया और सभी जेवरात ब्रांड करते हुए बहु को गिरफ़्तार कर लिया।
मुकदमा वादी रामतीरथ पुत्र स्व. रामसुमेर प्रजापति निवासी ग्राम सतरही थाना आलापुर द्वारा थाना आलापुर आलापुर पर लिखित तहरीर में 14 अप्रैल को लिखित तहरीर दी गई कि 13/14 की रात्रि में ग्राम सतरही में तीन अज्ञात लोगों द्वारा मेरी पुत्र बधू रोशनी के हाथ पैर बांध कर, मुंह में कपड़ा ठूस कर मारते पीटते हुए निर्वस्त्र कर घर में रखे जेवर व 63 सौ रुपये उठा गये। उक्त सम्बन्ध में मुक़दम संख्या 81/25 पर बीएनएस की धारा 076, 309(6) तीन अज्ञात व्यक्ति के नाम दर्ज किया गया था।
उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा घटना के अतिशीघ्र अनावरण हेतु तत्काल तीन टीमें गठित की गई थी, जिसका पर्वेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्यामदेव द्वारा किया जा रहा था। घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण हेतु वादी एवं वादी के परिवार जनो से पूछताछ की गई जिसमें वादी की 23 वर्षीय पुत्रवधु रोशनी पत्नी उमेश प्रजापति से पूछताछ की गयी तो बताया कि उसके पति उमेश व ससुराल वालो से ताल मेल ठीक नही था। उमेश बाहर रहता है और उसे अपने साथ नहीं रखता है, जब वह साथ चलने के लिए कहती तो उमेश बहाना बनाकर टाल देता है और उसे नहीं ले जाता है। रोशनी ने इन्हीं सब बातों से नाराजगी वश अपना व अपनी सास का सारा ज़ेवर अपने मां को देकर अपने मायके भेजवा दिया था और कोई शक न करे इस लिए लूट की झूटी सूचना सबको बता दी थी। उक्त मुकदमा की जाँच के दौरान साक्ष्यों से पता चला कि घटना बनावटी व झूठी है, जिसको लूट का रूप देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था एवं सम्पूर्ण गहने भी बरामद कर लिए गया है। पुलिस अधीक्षक श्री केशव द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है।