WhatsApp Icon

सामूहिक विवाह के लिए अभी तक 33 जोड़ों का हो चुका है रजिस्ट्रेशन – 26 जनवरी को होगा भव्य कार्यक्रम

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर (मान्यता प्राप्त पत्रकार आलम खान एडिटर की रिपोर्ट) पवित्र सरयू तट किनारे आबाद ऐतिहासिक औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में आगमी 26 जनवरी को 19 वां सर्वधर्म सामुहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए बुधवार तक 33 जोड़ों ने पंजीयन करा लिया है जबकि कई अन्य जरूरतमंदों द्वारा फार्म जमा नहीं किया जा सका है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।


उक्त बाते प्रमुख सेवादार व वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बहन बेटियों के विवाह कराने का सिलसिला उनके जीवन के साथ चलता रहेगा।
बताते चलेंकि श्री बग्गा ने 1000 बहन बेटियों का विवाह कराने के बाद ही अपनी बेटी का विवाह कराने का संकल्प लिया था। 2003 से शुरू हुआ सामुहिक विवाह कार्यक्रम में गत वर्ष तक कुल 950 बेटियों का कन्यादान श्री बग्गा द्वारा कराया जा चुका है तथा आगमी 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में 51 बेटियों के कन्यादान का लक्ष्य रखा गया है।
बताते चलेंकि वैश्विक महामारी कोरोना काल के दोनों चरणों के दौरान श्री बग्गा द्वारा जनपद के प्रत्येक भाग को सेनिटाइज कराया गया था तथा लाखों लीटर सेनिटाइजर भी निःशुल्क वितरित किया गया था। उक्त कार्य के लिए श्री बागा ने अपने पुत्र अंकित बग्गा के विवाह के लिए रखा पैसा भी खर्च कर दिया था।
श्री बग्गा के सामाजिक कार्यों की चर्चा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश के कोने कोने में हो रही है। श्री बग्गा ने “आपकी बेटी-हमारी बेटी” का शानदार स्लोगन देने के साथ “वतना लो थाली में – व्यर्थ ना जाये नाली में” का भी स्लोगन दिया जो काफी मशहूर हुआ।
सेवहि धर्म: टीम के प्रमुख सेवादार धर्मवीर सिंह बग्गा मूल रूप से टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह हयातगंज निवासी हैं तथा उनके सामाजिक कार्यों में उनकी पत्नी, पुत्री व पुत्र आदि बढ़चढ़ कर सहयोग करते हैं।
सेवहि धर्म: टीम द्वारा थिरुआपुल के पास स्थित मेला पेट्रोल पंप पर वर्षों से भोजन बैंक व नेकी की दीवार स्थापित की गई है। भोजन बैंक के माध्यम से दो समय निःशुल्क भोजन कराया जाता है जबकि ‘नेकी की दीवार’ से निःशुल्क कपड़ा आदि बिना पूंछे ले जाया जा सकता है।
लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार मृतक के धर्मानुसार भी सेवहि धर्मा टीम द्वारा किया जाता है। कोरोना काल के दौरान एक कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार करने के दौरान श्री बग्गा भी कोरोना संक्रमित हो गए थे और उस दौरान काफी संख्या में महिलाओं ने व्रत रखकर उनके जीवन की दुआएं व मन्नतें मांगी थी।
सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 950 बहन बेटियों का कन्यादान कर चुके श्री बग्गा की कलाइयों पर प्रत्येक रक्षा बंधन पर अनगिनत रक्षा सूत्र नज़र आते हैं जो अपने आप में ऐतिहासिक बनाता जा रहा है।
पुनः बताते चलेंकि श्री बग्गा आने सामाजिक कार्यों में इतना मग्न हो गए कि उन्होंने अपना शरीर भी दान देने का एग्रीमेंट कर लिया तथा कई बिस्वा में मौजूद मेला गार्डन की भूमि को भी सेवाहि धर्मा टीम को दान कर दिया है।
आगामी 36 जनवरी को जिन बहन बेटियों का विवाह विशाल मंच पर होना है उनके साथ बुधवार को घण्टों बैठक की गई तथा कार्यक्रम के दिन सभी को कड़ी चेतावनी दी गई कि कोई भी नशा का सेवन नहीं करेगा। श्री बग्गा ने मौजूद सभी बेटियों के परिजनों से कहा कि बारात का स्वागत अपने घर की तरह कीजियेगा और भोजन को बर्बाद ना होने दीजियेगा।
श्री बग्गा ने मीडिया बंधुओं से भी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि आप लोगों के प्रयास के कारण ही जनपद ही नहीं बल्कि आस पास के कई जनपदों से जरूरतमंदों ने पंजीयन कराया है और ये जनपद के लिए गर्व की बात है। उक्त मौके पर पंजीकृत जोड़ों की फाइलों की पुनः जांच की गई और दोनों पक्षों से कहा गया कि कोई भी गलत व झूठ जानकारी कदापि ना दें। उक्त मौके पर सेवाहि धर्म टीम के सक्रिय सदस्यगण मौजूद रहे।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.