बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को सायं लगभग 5 बजे रसड़ा नगर के ब्रम्हस्थान रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू हुआ इसके पूर्व कोतवाली के सामने स्थित शेष बचे गुमटियों को बुल्डोजर से हटा दिया गया। बाद में बुल्डोजर के साथ नगर के मुख्य बाजार ब्रम्हस्थान पर अतिक्रमण हटाये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के साथ प्रभारी निरीक्ष राकेश सिंह, एसएसआई सीपी कश्यप सहित काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। बाजार के दोनों तरफ कच्चे व पक्के अतिक्रमण बने निर्माण को गिरा दिया गया। इस दौरान बाजार में काफी अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। अतिक्रमण की कार्रवाई लगभग डेढ़ घंटे तक चली।
ब्रम्हस्थान रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू होते ही मचा हड़कंप


