बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर से अतिक्रमण हटाने के संबंध में उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव की अध्यक्षता में एक बैठक तहसील सभागार में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हुई। इस बैठक में तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह , नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद भी उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी ने दुकानदारों से अपील किया की वह नालियों के ऊपर से अपना अतिक्रमण हटा ले। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि वह सभी दुकानदारों को नोटिस जारी करें।
तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि रसड़ा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए रसड़ा को जाम से और अतिक्रमण से मुक्ति दिलाना जरूरी है।
नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि रसड़ा में कोई स्थाई अतिक्रमण नहीं है। केवल नालियों पर अतिक्रमण से नालियों की सफाई नहीं हो पाती है और नगर के दुकानदारों द्वारा बिक्री का सामान बाहर सड़क पर फैलाने से जाम की स्थिति बन जाती है।
संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र साहू ने कहा कि मानवीय समस्या को ध्यान देते हुए पटरी दुकानदारों को संरक्षित करने की जरूरत है ताकि उनकी रोजी-रोटी भी चलती रहे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष वीर बहादुर सोनी ने कहा की नगर में स्थित बैंकों पर आने वाले ग्राहकों की खड़ी होने वाली गाड़ियों से जाम की स्थिति बन रही है और 10:00 बजे के बाद आने वाले स्कूली बसों से भी हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संरक्षक श्याम कृष्ण गोयल कहा की सड़क के साथ-साथ गलियों के भी अतिक्रमण को नियंत्रित किया जाए और एक ही स्थान पर खड़े होने वाले ठेलों के प्रति कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। नगर में कोई भी वाहन स्टैंड नहीं है जिससे नगर की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहते हैं ।बैठक को व्यापारी नेता मुख्तार अहमद विनोद शर्मा गोपाल जी गुप्ता यूनिस अहमद ने भी संबोधित किया। कई वक्ताओं ने उन सभी चौराहे पर बिजली खंभे को पीछे हटाने की मांग की जिस पर उपजिलाधिकारी ने बिजली विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया।
दुकानों के सामने से अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही : एसडीएम


