बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी)अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रविवार को रसड़ा तहसील प्रशासन व नगर पालिका परिषद ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को नेस्तानाबूत कर दिया। यह अभियान भगत सिंह तिराहा से लेकर
आजाद चौराहे तक चला। नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध गुमटियों, चौकियों एवं छप्पर इत्यादि को जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण दस्ते के साथ तहसीलदार रसड़ा प्रभात कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी एसएन वैस, चौकी इंचार्ज राजकपूर सिंह , रविन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे। अपने लगभग चार घंटे के अभियान के तहत सैकड़ों अवैध अतिक्रण हटाये गए और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में अवैध अतिक्रमण किया जायेगा तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को किया नेस्तानाबूत


