WhatsApp Icon

पिता के साथ बदसलूकी करने पर पेट्रोल कर्मी के सीने पर पिस्टल तानने वाली अरीबा को किया समानित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: गाज़ी फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन व एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मुराद अली के नेतृत्व में हरदोई पहुंची टीम ने अरीबा खान को चांदी का ताज पहना एवं सोफिया कुरैशी व अरीबा खान का चित्र सहित अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया एवं अरीबा खान के पिता एहसान खान से भेंट कर अरीबा की हिम्मत व परिवार की सराहना किया।
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष व सामाजिक संस्था गाज़ी फाउंडेशन के संस्थापक मुराद अली के साथ चौक जामा मस्जिद इमाम कारी मोहम्मद असफर, सद्दाम हुसैन, शाहिद सिद्दीकी, अली मेहंदी जाफरी, सरफराज खान, सोनू, चांद भी हरदोई पहुंच कर अरीबा खान की हौसला अफजाई किया।


बताते चलेंकि हरदोई जिले की रहने वाले एहसान खान की बेटी अरीबा खान है जो अपने परिवार के साथ कार से जा रही थी कि एक पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनके पिता के साथ बदतमीजी किया जिसके बाद अरीबा ने अपने पिता की पिस्टल निकाल कर बदतमीज़ कर्मचारी के सीने पर लगा दिया था। उक्त घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें अरीबा खान पेट्रोल पंप के कर्मचारी रजनीश कुमार के सीने पर पिस्तौल तानती हुई दिखाई दे रही है। इस मामले में अरीबा, उसके पिता और मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस जांच कर रही है। अरीबा खान के पिता ने पूरी घटना के बारे में बताया कि कार में सीएनजी भरवाई थी और सभी लोग कार से उतर गए लेकिन उनका बेल्ट फंसा हुआ था जिससे निकलने में थोड़ा देरी हुई जिसको लेकर पेट्रोल पंप कर्मी ने बदतमीजी किया जिसको उसकी बेटी सहन नहीं कर सकी लेकिन समय पर उसको शांत कराया दिया जिसके कारण बड़ी घटना बच सकी।
एहसान खान व अरीबा खान से भेंट कर गाज़ी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मुराद अली ने कहा कि जहां देश की सीमा की रक्षा के लिए सोफिया कुरैशी जैसी बहन हमारा सीना चौड़ा कर रही हैं वहीं देश के अंदर अरीबा खान जैसी बहनें असामाजिक तत्वों के मुंह पर जोरदार तमंचा मारकर उन्हें सबक सिखा रही हैं।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!